हिंदी कविता की ऑनलाइन पत्रिका 'अनुभूति' के 'नववर्ष महोत्सव' के लिए सभी हिंदी चिट्ठाकारों/रचनाकारों की रचनाएँ आमंत्रित हैं। पत्रिका में ९ दिसंबर से ३१ दिसंबर तक नववर्ष महोत्सव के दौरान कवियों की रचनाओं का प्रकाशन किया जा रहा है। सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि वे 'नववर्ष' विषय से संबंधित अपनी-अपनी रचनाएँ 'अनुभूति' में प्रकाशनार्थ भेजें। रचनाएँ २० दिसंबर से पहले अवश्य पहुँचनी चाहिए। अपनी रचनाएँ इस पते पर भेजें-
teamanuatanubhti-hindi.org
हिंदी की ऑनलाइन साहित्यिक पत्रिका 'अभिव्यक्ति' के 'नववर्ष विशेषांक' के लिए भी हिंदी चिट्ठाकारों और लेखकों की रचनाएँ आमंत्रित हैं। रचनाएँ किसी भी श्रेणी में भेजी जा सकती हैं- कहानी, निबंध,लेख आदि। श्रेणियाँ पत्रिका के मुखपृष्ठ पर सबसे ऊपर दी हुई हैं। विषय रहेगा 'नववर्ष'। रचनाएँ पहुँचाने की अंतिम तिथि है २० दिसंबर। अपनी रचनाएँ इस पते पर भेजें-
teamabhiatabhivyakti-hindi.org
सभी हिन्दी चिट्ठाकारों/रचनाकारों से आग्रह है कि 'अनुभूति' और 'अभिव्यक्ति' के इस नववर्ष कार्यक्रम में शामिल हों और नूतन वर्ष पर अपनी रचनाओं से हिंदी वेब-जगत को समृद्ध करें।
4 comments:
ये जानकारी हम सब से बाँटने का शुक्रिया !
धन्यवाद
मैंने अनुभूति के बारे में अपने ब्लोग पर लिखा है! पत्रिका सच में बहुत अच्छी है!
प्रेरणादायक कविता -
शीर्षक -
"एक बार सोचो बस कर डालो" -
************************
एक बार सोचो
बस कर डालो ।
अपने आपको
पल में बदल डालो ।।
वरना वक्त कम है
ये भी निकल जाएगा ।
दीप जो तुझमें जलता है
वो भी बुझ जाएगा ।।
कवि ,गीतकार एवं कहानीकार -
जीतेन्द्र कानपुरी
9118837179
Post a Comment